Lockup Show Contestants List एकता कपूर का शो लॉकअप 2 शुरू होने से पहले ही चर्चा में है। शो में एकता एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट लाने की कोशिश कर रही हैं। अब टीवी के हिट अभिनेता करण पटेल को भी अप्रोच किया गया है।Bade Achhe Lagte Hain 2 में होगी नीति टेलर और रणदीप राय की एंट्री
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 खत्म हो गया है, जिसके बाद अब दर्शकों के बीच कंगना रनौत के शो लॉकअप 2 की चर्चा शुरू हो गई है। इस शो को शुरू होने में थोड़ा वक्त है लेकिन सोशल मीडिया पर लॉकअप 2 (Lock Upp 2) से जुड़े काफी सारे अपडेट सामने आ रहे हैं। एकता कपूर अपने इस रियलिटी शो को वाइल्ड बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं, जिसके चलते एकता ने टीवी के हिट अभिनेता और अभिनेत्रियों को भी शो के लिए अप्रोच कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हिट अभिनेता करण पटेल को अप्रोच किया है।Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: की एक्ट्रेस अक्षरा को याद आए पुराने दिन
करण पटेल को किया अप्रोच
करण पटेल (Karan Patel) टीवी के शानदार एक्टर हैं, जिन्हें सीरियल ये हैं मोहब्बते के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, वह रिलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुके हैं और अब वह कंगना रनौत के लॉकअप में कैद हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर लॉकअप 2 से जुड़े अपडेट देते वाले एक फैन पेज ने एक पोस्ट किया है, जिसके मुताबिक, शो में करण पटेल को लाने के लिए एकता हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। इसके लिए एक्टर को मोटी रकम भी ऑफर हुई है। हैरानी की बात यह है कि करण पटेल भी इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं। यानी की अगर सब कुछ ठीक रहा तो करण इस शो में तहलका मचाने आ सकते हैं। वहीं, करण के आने से शो की टीआरपी को भी फायदा मिलेगा। Big Boss 16 Winner बने MC Sten प्रियंका-शिव को दी मात बने वीनर
राखी सावंत भी आएंगी नजर
करण पटेल से पहले एकता कपूर ने और भी कई सेलेब्स को शो के लिए अप्रोच किया है, जिसमें राखी सावंत, उमर रियाज, पारस छाबड़ा, अली गोनी, उर्फी जावेद, फैजल शेख समेत कई सेलेब्स का नाम शामिल है। इनके अलावा, बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल तौकीर खान को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। Yeh rishta kya kehlata hai upcoming twist in Hindi: अक्षरा के तानों से तंग आ चुका है अभिमन्यु आरोही अस्पताल में होगी भर्ती