Bhojpuri Actress संजना पांडेय की ब्लैक ड्रेस में तस्वीर हुई वायरल, दर्शको ने कहा कयामत
अपने अभिनय से भोजपुरिया दर्शकों की चहेती बन चुकी Bhojpuri Actress संजना पांडेय ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक ड्रेस पहने हुए एक तस्वीर साझा की जो शेयर होते ही काफी वायरल हो गई जिसे उनके फैंस और चाहने वालो ने देखा और कॉमेंट के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी।
Also Read-Akansha Dubey की मौत के बाद बुरी तरह फंसे Samar Singh और उनके भाई संजय सिंह
Bhojpuri Actress संजना पांडेय इन दिनों उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में अपनी फिल्म शुभारंभ की शूटिंग कर रही है जिसमे उनके अपोजिट मेल लीड में जय यादव है।Also Read-सुपरस्टार Arvind Akela Kallu की नई फिल्म ‘संकट मोचन हनुमान’ की घोषणा रामनवमी पर
बता दें Bhojpuri Actress संजना पांडेय ने अब तक जितनी भी फिल्में की सभी फिल्मे पारिवारिक और सामाजिक फिल्मे थी जिनका टीवी पर आज तक का सबसे हाई टी आर पी आया। संजना पांडेय इंडस्ट्री के काफी अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है जिनकी फिल्मे में भी दर्शको के बीच हिट रही है लेकिन इसके अलावा संजना पांडेय की कुछ फिल्मों ने टी वी पर बाकी फिल्मों ज्यादा टी आर पी लाई जिनमे से प्रीत का दामन, प्रीत का दामन 2, कारपोरेट बहू,रानी बिटिया राज करेगी,कलेक्टर साहब,सात फेरों के सातों वचन,चंदन परिणय गुंजा,कुंवारी कन्या, सैया जादूगर आदि कई फिल्मे है। Also Read-Jio Cinema IPL 2023 मे पहली बार भोजपूरी में आई पी एल क्रिकेट कमेंट्री l
सबसे अहम बात है किसी भी फिल्म में इन्होंने वेस्टर्न ड्रेस नहीं पहना। इस बारे में उनका कहना है हमे अपनी संस्कृति, सभ्यता और पहनावे को नही भूलना चाहिए अगर अभी से हम अपने पहनावे को भूलेंगे तो आने वाली जेनरेशन पर इसका बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा इसलिए हमेशा मेरी कोशिश रहती है मैं वेस्टर्न न पहनकर दर्शको का मनोरंजन करती रहूं। बाकी इस फिल्म के बारे में उन्होंने ज्यादा नहीं बताया पर इतना बताया की बहुत प्यारी और रोचक कहानी है जो पारिवार,संस्कार और मानवीय मूल्यों के इर्द गिर्द घूमती है।उम्मीद है आप सभी को जरूर पसंद आयेगी। इस फिल्म में संजना पांडेय,जय यादव के अलावा सुशील सिंह,विनोद मिश्रा एक अहम भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के निर्माता अनंत जाधव और विकास जायसवाल है निर्देशन कर रहे है शिवजीत कुमार। Also Read-Raj Yadav की Bhojpuri Movie “ये दुआ है मेरी रब से” का फर्स्ट लुक हुआ आऊट