भोजपुरी सुपरस्टार Lado Madheshiya की Bhojpuri Film कुजात का पोस्टर वायरल

हम आपको बता देगी भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर Lado Madheshiya की न्यू आने वाली Bhojpuri Film कुजात का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है यह पोस्टर होली के शुभ अवसर पर रिलीज किया गया है और यह पोस्टर रिलीज होते ही महज कुछ भी घंटों में वायरल हो गया यह पोस्टर रिलीज होते ही लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया | Also Read-खेसारी लाल यादव की Bhojpuri Movie Sangharsh 2 के टीजर ने उड़ाया लोगो के होश

Bhojpuri Film

जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की प्रतिक्रिया लोगों में सकारात्मक है और लोग इस फिल्म के पोस्टर को काफी पसंद भी कर रहे हैं इनके निर्देशक बीएल प्रजापति हैं जो उनकी निर्देशन की पहली देब्यु भोजपुरी फिल्म है |Also Read-खेसारी लाल यादव की न्यू Bhojpuri Movie अपराधी का ट्रेलर बहुत ही जल्द होगा रिलीज

Bhojpuri Film

इस Bhojpuri Film में अगर मुख्य कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और एक्टर Lado Madheshiya जी मुख्य भूमिका में हैं और उनका साथ दे रही हैं आयुषी कुशवाहा हिमांशी सिंह कालू सिंह विकास गोस्वामी बालेश्वर सिंह आयुषी रिंकू डीएन त्रिपाठी राहुल शर्मा जूही चंदन सिंह रासबिहारी गिरी सीमा चंद्र एवं अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और इस फिल्म के निर्माता आनंद शुक्ला व द फिल्म फैक्ट्री और लेखक रूपेश दुबे चीन के छायांकन राहुल कुमार मारधाड़ श्रवण कुमार काला मनोहर दास संकलन राहुल सिंह और म्यूजिक शुभम राज एसबीआर गीतकार असलम के आयुष दुबे का है वही प्रोजेक्ट का को डिजाइन किया है आयुष दुबे और इस फिल्म के सह निर्देशक संजय तिवारी  हैं बीएल प्रजापति ने बताया कि इससे पहले संजय तिवारी ने बहुत सी भोजपुरी फिल्म में मुख्य सहायक निर्देशक के रूप में कार्य किया है फिल्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह तो मैं नहीं कहूंगा कि यह फिल्म बहुत ही अच्छी फिल्म बनाया हूं लेकिन यह फिल्म एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश किया हूं लेकिन यह जरूर कोशिश है कि लोग सिनेमा हॉल तक जाएं और इस फिल्म को देखें हम इस फिल्म के माध्यम से समाज में फैली अज्ञानता को सिनेमा के द्वारा लोगों को दिखाने का प्रयास किए हैं उम्मीद करता हूं लोगों को पसंद आएगा। Also Read-Khesari Lal Yadav की bhojpuri movie “फरिश्ता” का फर्स्ट लुक आउट

Bhojpuri Film

वही हम मगर इस फिल्म के एक्टर Lado Madheshiya की बात करें तो लाडो मद्धेशिया आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है वह इससे पहले कई सारी भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं Lado Madheshiya एक नाम जोक टेलीविजन इंडस्ट्री का हाईएस्ट टीआरपी एक्टर की सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं उनके कोई भी फिल्म टीवी पर आते हैं टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ देती है और एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब होते हुए Lado Madheshiya बहुत ही अच्छे सिंगर और बहुत ही अच्छे एक्टर और बहुत ही स्वाभाविक और सरल व्यक्तित्व के धनी इंसान है लोगो का मानना है यह है कि Lado Madheshiya की बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी सुपर डुपर हिट साबित होगी।Also Read–Bhojpuri Film God Father के बाद खेसारी लाल यादव को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी में है कुलदीप श्रीवास्तव

Leave a Comment

भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मालिक का हॉट फोटो शूट देखें तस्वीरें नम्रता मल्ला ने बिकनी पहन कर दिया सेक्सी पोज फिदा हुए फैस भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मालिक के स्माइल पर फिदा हुये फैंस रकुल प्रीत सिंह ने डीप नेक ड्रेस पहन कर दिखाई अपनी होटनेस श्रेया सरन ने डीप नेक ब्लाउज पहन कर दिखाया अपना कर्वी फिगर कल्याणी प्रियदर्शन ने साड़ी पहन कर दिया सेक्सी पोज पूजा हेगड़े ने दिया कातिलाना लुक फैस को आया पसंद श्रद्धा कपूर की स्माइल के पर फिदा हुए फैंस। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ऑरेंज कलर ड्रेस की फोटो हुई वायरल भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का स्पेशल फोटो शूट देखें तस्वीरें