हिंदी में भोजपुरी इंडस्ट्री में चल रहे एक और नए विवाद को लेकर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री यामिनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से लाइव आकर विवाद का विरोध किया और खेसारी लाल यादव के सफर में अपनी बात रखी।

क्या है विवाद
हम आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री हो या एल्बम इंडस्ट्री आए दिन विवाद होते रहते हैं मानव भोजपुरी इंडस्ट्री नहीं विवाद इंडस्ट्री हो और इन दिनों एक नया विवाद रास्ते में चल रहा है जो कि बहुत ही घटिया विवाद है। विवाह भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव को लेकर है। खेसारी लाल यादव की बेटी कीर्ति यादव के ऊपर एक गाना गाया गया है वह जो कि बहुत ही असली है और गाने की थंबनेल पर कीर्ति यादव का फोटो यूज़ किया गया है क्योंकि बहुत ही घिनौना कार्य है।

क्या कहा यामिनी सिंह ने
भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस यामिनी वीवादों पर अपने इंस्टाग्राम आईडी से लाइव आकर इसका भरपूर विरोध किया है और उन्होंने जातिवाद को बढ़ावा देने वाले संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया है राजपूत और क्षत्रिय की परिभाषा सिखाई है जो लोग राजपूत यादव अहीर छतरी को लेकर विवाद करके गन्ध मचाए हुए हैं उन लोगों को खूब लताड़ा और कहा कि अगर आप असली राजपूत हो तो इसी मां बहन बेटी की इज्जत सरेआम नीलाम कैसे कर सकते हो अरे छतरी राजपूत तो सिर्फ औरतों को अपने सिर पर मुकुट बना कर रखे हैं आप असली राजपूत नहीं हो आप असली राजपूत होते तो मुझे कमेंट में इतने गाली नहीं दे सकते और उन्होंने आगे से ऐसी हरकत न करने की सलाह दी है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं
माफ़ी माँगना चाहूँगी अगर मेरी कही कोई भी बात आपलोग को बुरी लगी हो तो पर सच में क्या औरत होना पाप है ? इसलिए शायद कोई बेटी पैदा करने में डरता है क्यूंकि कुछ जाहिल लोग एक आदमी की बेटी, माँ, बीवी को उस आदमी की कमजोरी बनाके उस आदमी को बदनाम करने लगते है ।

और ऐसी नीच हरकत करने वाले अगर खुद को rajput कहते है तो buddy आपको क्षत्रिय पे लिखा इतिहास पढ़ने की ज़रूरत है ।
वैसे आप जैसे अज्ञानी लोगों से क्या ही कहा जाए, बुज़दिलों की तरह लगोगे comment पे मुझे माँ बहन गरियाने |
https://www.instagram.com/tv/Cllq2AuB-hY/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
हम आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह का इन दिनों गाना ट्रेंडिंग में चल रहा है जिस गाने का नाम है हसीना यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी प्रोफिसी लिए तो चैनल पर रिलीज हुआ है और यह गाना आते ही नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था यह गाना भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव जी का गाना है इसमें भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह जी ने काम किया है और वह इस गाने का बहुत ही तारीफ कर रही है और खेसारी लाल यादव जी का तारीफ करते थक नहीं रही है।