आपको बता दे Bhojpuri Actor Raj Yadav की bhojpuri movie आने वाली हाई जिसकी सूटिंग मे वह जुटे है | राज यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार है जिन्हें सब हैंडसम बॉय के नाम से जानते हैं वह अपनी बॉडी पर काफी ज्यादा वर्क करते हैं और शायद इसी की वजह से वह अपनी अलग छवि के लिए जाने जाते हैं Raj Yadav भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार की लिस्ट में तो है ही लेकिन तो वह अपनी अलग छवि के लिए जाने जाते हैं हम आपको बता दें कि Raj Yadav ने पहले सिंगिंग से अपने करियर की शुरुआत की और आज वह एक सुपरस्टार सिंगर और एक्टर के रूप में भोजपुरी सिनेमा में कार्य कर रहे हैं और वह एक के बाद एक भोजपुरी मूवी किए जा रहे हैं उनकी अब तक रिलीज हुई कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं |
निर्देशक नौशाद अली राहत के निर्देशन में बन नहीं bhojpuri movie दुल्हन एक प्रेम कहानी की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जोर-शोर से चल रही।
बता दे निर्देशक नौशाद अली राहत अपनी इस फिल्म से एज अ डायरेक्टर फिल्म जगत में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म की कहानी के बारे में फिल्म के निर्माता पूर्व MLC काशी नाथ यादव और निर्देशक नौशाद अली राहत ने बताया कि हमारी यह फिल्म दुल्हन एक प्रेम कहानी सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है जो फिल्म के माध्यम से समाज को एक संदेश देगी। बाकी फिल्म का नाम दुल्हन है तो कहानी कही न कही दुल्हन के इर्द गिर्द ही है जिसमे एक पति का अपनी पत्नी के प्रति प्रेम को दिखाया जायेगा और वहीं पत्नी कैसे अपने दायित्वों का कैसे निर्वहन करती है ये हम अपनी इस फिल्म के माध्यम से दिखाएंगे।
यानी ये bhojpuri movie एक शुद्ध पारिवारिक फैमिलियर ड्रामा बेस्ड फिल्म है जो आप सभी को फिल्म से जोड़े रखेगी।
फिल्म में केंद्रीय भूमिका में गायक नायक हैंडसम हीरो Raj Yadav व यूट्यूब गर्ल चांदनी सिंह नजर आयेंगी।
फिल्म के निर्माता पूर्व MLC काशी नाथ यादव और निर्देशक नौशाद अली राहत व सह निर्देशक कन्हैया है।
फिल्म का छायांकन कर रहे है अयुब अली खान,संगीत दिया है आर्या शर्मा व नौशाद अली राहत और इस लाजवाब कहानी को मनोज पांडे ने लिखा है। फिल्म के प्रचारक सोनू यादव एडिफ्लोर है।
फिल्म में मुख्य भूमिका में राज यादव,चांदनी सिंह,संजय पांडेय, आयाज खाना, सी पी भट्ट, अनीता सहगल, स्वेता वर्मा व अभय राज यादव आदि कई कलाकार नजर आएंगे।