Bhojpuri Film दादू आई लव यू में चार्ली चैंपियन टाइप के किरदार में दिखेंगे महेश आचार्य
अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को हंसा देने वाले
लाजवाब हरफन मौला अभिनेता महेश आचार्य अब चार्ली चैंपियन टाइप के किरदार में आप सभी दर्शको को Bhojpuri Film दादू आई लव यू में नजर आयेंगे। उनके इस किरदार का खुलासा उनकी आगामी फिल्म दादू आई लव यू के फर्स्ट लुक से हुआ जिसमे वो अब तक सबसे अलग किरदार चार्ली चैंपियन टाइप में नजर आ रहे है। Also Read-ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं Bhojpuri Actress संजना पांडे तस्वीरें हो रही वायरल
मिली जानकारी के अनुसार महेश आचार्य ने बताया की अब तक मैने लगभग हर तरह के कैरेक्टर करके दर्शको को हंसाया है लेकिन अबकी बार कुछ अलग किया हूं उम्मीद है आप सभी को पसंद आयेगा इसके अलावा उन्होंने Bhojpuri Film दादू आई लव यू” के बारे में बताया की
हर मेकर का ये दावा होता है कि वो पारिवारिक फ़िल्म बना रहे हैं लेकिन वास्तव में उन फिल्मों में रिश्तों के महत्त्व को संज़ीदगी से नहीं उकेरा जाता । यह फ़िल्म एक दादा और पोता के मर्मस्पर्शी प्रेम को परिभाषित करने वाली है जिससे समाज पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
इस Bhojpuri Film में भोजपुरी फ़िल्म जगत के मशहूर कलाकार अवधेश मिश्रा ने दादा का चरित्र निभाया है मुझे विश्वास ये फिल्म दर्शको के दिलो पर एक अच्छी छाप छोड़ेगी।
बाकी बात महेश आचार्य की प्रतिभा की करे तो वो मल्टीटैलेंटेड एक जबरदस्त अभिनेता के साथ साथ वो बेहतरीन कोरियोग्राफर है और उनके बारे में ये भी कहा जाता है की वो भोजपुरी फिल्म जगत के सबसे व्यस्त कॉमेडियन है। इस साल महेश आचार्य की कई सारी फिल्मे अलग अलग हीरो के साथ आने वाली है लेकिन खेसारी लाल यादव के साथ महेश आचार्य की केमेस्ट्री को दर्शक ज्यादा देखना चाहते है उनकी केमेस्ट्री को ज्यादा पसंद करते है। Also Read-रवि यादव की Bhojpuri Film आग और सुहाग का ट्रेलर 18 अप्रैल को जिफ्सी म्यूज़िक करेगी रिलीज
आप सभी अपना प्यार आशीर्वाद है ऐसे ही महेश आचार्य पर बनाए रखे और इस फिल्म को अपना प्यार आशीर्वाद जरूर देखे पहली बार Bhojpuri Film जगत में दादा पोते के प्रेम पर एक अद्भुत कहानी के साथ फिल्म आ रही हैं।
14 मई को इस फिल्म का ट्रेलर Enter 10 रंगीला पर रिलीज हो चुका है आप लोग ट्रेलर को देखे और बताए कैसा लगा। Also Read-सुपरस्टार Arvind Akela Kallu की नई फिल्म ‘संकट मोचन हनुमान’ की घोषणा रामनवमी पर