Bhojpuri Film Actress दबंग बहुरिया के बाद ‘दुल्हिन नं०1’ बनी आकांक्षा अवस्थी, मिला मनोज आर पांडेय और निसार खान का साथ
दबंग गर्ल आकां क्षा अवस्थी दबंग सरकार से लेकर दबंग बहुरिया सहित कई बेहतरीन फिल्मों के जरिए सबका ध्यान अपनी ओर खींचने के बाद अब एक बार सुर्खियां बटोर रही हैं। जी हाँ! नई जेनरेशन की खूबसूरत अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी इन दिनों ‘दुल्हिन नं०1’ बनकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने महिला प्रधान Bhojpuri Film ‘दबंग बहुरिया’, ‘अंबा’, ‘चिंगारी’ कम्प्लीट करने के बाद अब ‘दुल्हिन नं०1’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दी हैं। Also Read-ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं Bhojpuri Actress संजना पांडे तस्वीरें हो रही वायरल
बता दें कि अक्स पाठशाला इंटरटेनमेंट एलएलपी के बैनर तले बन नायिका प्रधान भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हिन नं०1’ का ग्रैंड मुहूर्त करके उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य पैमाने पर शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में आकांक्षा अवस्थी के साथ मनोज आर पांडेय और निसार खान नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनकी केमेस्ट्री हर वर्ग के दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।Also Read-रवि यादव की Bhojpuri Film आग और सुहाग का ट्रेलर 18 अप्रैल को जिफ्सी म्यूज़िक करेगी रिलीज
उल्लेखनीय है कि Bhojpuri Film के निर्माता विवेक कुमार बहुत ही बेहतरीन फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। वे अक्स पाठशाला इंटरटेनमेंट एलएलपी के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘दबंग बहुरिया’, ‘अंबा’, ‘चिंगारी’ और ‘दुल्हिन नं०1’ सहित बैक टू बैक कई फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। उनका उद्देश्य है भोजपुरी सिनेमा को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में देना है। निर्माणाधीन Bhojpuri Film ‘दुल्हिन नं०1’ के निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा हैं। वे बहुत ही बेहतरीन Bhojpuri Film की मेकिंग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि Bhojpuri Film ‘दुल्हिन नं०1’ के निर्माता विवेक कुमार हैं। निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। एसोसिएट डायरेक्टर रवि तिवारी हैं। संगीतकार रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद हैं। डीओपी प्रकाश अन्ना हैं। कोरियोग्राफर सोनू प्रीतम, फाइट मास्टर दिनेश यादव, एडीटर गुरजंट सिंह हैं। कला राम बाबू ठाकुर का है। कॉस्टयूम कविता क्रियेशन का है। पीआरओ रंजन सिन्हा, रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार आकांक्षा अवस्थी, मनोज आर पांडेय, निसार खान, मनोज टाइगर, संजय पांडेय, माया यादव, संजय वर्मा, अनीता सहगल, कृष्णा यादव, सम्भू राणा प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। Also Read-सुपरस्टार Arvind Akela Kallu की नई फिल्म ‘संकट मोचन हनुमान’ की घोषणा रामनवमी पर
Bhojpuri Filmको लेकर निर्माता विवेक कुमार ने कहा कि फिल्म ‘दुल्हिन नं०1’ बेहद खूबसूरत सामाजिक और पारिवारिक फिल्म होगी। हम इस फिल्म का निर्माण बड़े बजट के साथ कर रहे हैं। फिल्म की कहानी अद्भुत है। हम एक सम्पूर्ण पारिवारिक कमर्सियल सिनेमा का निर्माण कर रहे हैं, जिसे भोजपुरी के दर्शक अपने परिजनो के साथ मिल कर देख सकें और आनंद ले सकें।
वहीं, निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा ने फिल्म को मनोरंजन का नेक्स्ट लेवल बताया और कहा कि फिल्म ‘दुल्हिन नं०1’ महिला प्रधान फिल्म है, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। हमारी कोशिश है फिल्म को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उतारने की कोशिश करेंगे। फिल्म के सारे कलाकार बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली हैं। उनके साथ हम इस फिल्म के शूट पर फोकस कर रहे हैं।
फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा ने कहा कि मेरी सुंदर फिल्मों में से एक है फिल्म ‘दुल्हिन नं०1’, जिसकी कहानी ने मुझसे फिल्म को हाँ करवा दी। अब जब फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, तो मैं बेहद उत्साहित हूँ। बस अपने फैंस और भोजपुरी फिल्म प्रेमियों से आग्रह करूंगी कि आप अपना आशीर्वाद और प्यार हम पर बनाए रखिएगा। Also Read- भोजपुरी सिनेमा की बहुचर्चित Bhojpuri Film दादू आई लव यू का ट्रेलर रिलीज होते ही हुआ वायरल