Nani New Movie तेलुगु स्टार नानी और कीर्थि सुरेश स्टारर फिल्म दासरा का धमाकेदार ट्रेलर आज जारी हो चुका है। ये नानी और कीर्थि सुरेश की पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। जिसे मेकर्स 30 मार्च को रिलीज कर रहे हैं। साउथ सुपरस्टार Allu Arjun New Movie वांगा का टाइटल हो गया लीक !! तो अब क्या है फिल्म का नाम?
तेलुगु स्टार नानी (Nani) और कीर्थि सुरेश (Keerthy Suresh Movies) की मचअवेटेड फिल्म दासरा का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का ट्रेलर नवाबों के शहर लखनऊ से जारी किया गया है। सुपरस्टार नानी और कीर्थि सुरेश इस फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा में हैं। फिल्म में नानी का लुक एकदम रॉ और रस्टिक है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भी काफी बज बना हुआ है। ये फिल्म रिलीज के काफी करीब खड़ी है। मेकर्स Nani New Movie और Keerthy Suresh Movies को 30 मार्च के दिन सिल्वर स्क्रीन पर लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज के ठीक 15 दिन पहले तेलुगु स्टार नानी और कीर्थि सुरेश की इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैं। यहां देखें ट्रेलर। Thalapathy Vijay Movies Leo के लिए कश्मीर पहुंचे संजय दत्त, सेट पर हुआ धांसू वेलकम
पुष्पा की याद दिलाता है नानी की फिल्म दासरा का ट्रेलर
दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में सुपरस्टार Nani New Movie का लुक काफी हद तक अल्लू अर्जुन की पुष्पा के लुक से मैच करता है। ये कंपेरिजन उस वक्त से ही हो रहा है जब से मेकर्स ने नानी का फर्स्ट लुक जारी किया था। साथ ही कीर्थि सुरेश भी बिल्कुल ग्रामीण महिला की तरह नजर आईं हैं। जारी हुआ फिल्म का ट्रेलर भी एक्शन, डायलॉग्स और लुक से अल्लू अर्जुन की पुष्पा की ही याद दिलाता है। Allu Arjun ने मांगे Pushpa 2 के लिए 1050 करोड़ रुपये KRK ने दावा
फैंस कर रहे हैं जमकर कमेंट्स
खास बात ये है कि इतनी सारी समानताएं होने के बाद भी Nani New Movie दासरा का ट्रेलर दर्शकों का दिल जीतता दिख रहा है। जिसके बाद लोग जमकर इस फिल्म के ट्रेलर पर कमेंट्स कर रहे हैं। इस फिल्म को निर्देशक श्रीकांत उडेला ने बनाया है। जबकि, इसे एसएलवी सिनेमाज बैनर के तले बनाया गया है। फिल्म को एए फिल्म्स और स्टार स्टूडियोज मिलकर डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं। तो क्या आप इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। अपना राय हमें कमेंट कर बताएं। Mahesh Babu New Movie SSMB 28: में हुई भूमि पेडनेकर की एंट्री !