हम आपको बता दे की साउथ फिल्म अदाकारा Malavika Mohanan ने हाल ही में तेलुगु स्टार Pawan Kalyan Movies को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अदाकारा ने बताया कि क्यों उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया?
साउथ अदाकारा मालविका मोहनन को लेकर बीते काफी दिनों से बज था कि अदाकारा जल्दी ही तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याणकी फिल्म में काम करेंगी। अदाकारा को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं कि वो टॉलीवुड सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म सरदार भगत सिंह का हिस्सा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वो इस फिल्म में सेकेंड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं। अब इन खबरों पर खुद अदाकारा Malavika Mohanan ने चुप्पी तोड़ दी है। अदाकारा ने हाल ही में अपनी इस फिल्म से जुड़ी खबरों पर रिएक्ट करते हुए साफ किया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। Thalapathy Vijay Movies Leo के लिए कश्मीर पहुंचे संजय दत्त, सेट पर हुआ धांसू वेलकम
तो क्या मालविका मोहनन ने ठुकराई पवन कल्याण की फिल्म?
अब ये जानकर आप भी यही सोच रहे होंगे कि तो क्या अदाकारा मालविका मोहनन ने सुपरस्टार पवन कल्याण की इस फिल्म को लात मार दी है। दरअसल, ऐसा नहीं है। अदाकारा ने इन रिपोर्ट्स पर कमेंट करते हुए कह, ‘पवन सर के लिए बहुत सारी एडमिरेशन हैं। लेकिन साफ करना चाहूंगी कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हूं। इस वक्त मैं एक अमेजिंग तेलुगु फिल्म का हिस्सा हूं। वो भी लीड एक्ट्रेस के रूप में न कि सेकेंड लीड। जो मेरा तेलुगु सिनेमा में डेब्यू होगा। एक ऐसी इंडस्ट्री जिसमें गोते लगाने के लिए मैं उत्साहित हूं।’ मालविका मोहनन का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं। Nani New Movie दासरा का ट्रेलर, फायर है Keerthy Suresh Movies मे दिखाएंगी जलवा
प्रभास संग बनेगी मालविका मोहनन की जोड़ी !!
अदाकारा मालविका मोहनन जल्दी ही सुपरस्टार प्रभास संग एक तेलुगु फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को निर्देशक मारुती बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी। जिसे लेकर खुद प्रभास भी काफी एक्साइटेड हैं। इतना ही नहीं, सुनने में आया है कि ये प्रभास की पैन इंडिया फिल्म नहीं होगी। इसे मेकर्स सिर्फ तेलुगु में ही बना रहे हैं। साथ ही फिल्म की शूटिंग का काफी हिस्सा पूरा भी हो चुका है। तो क्या आप इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं। साउथ सुपरस्टार Allu Arjun New Movie वांगा का टाइटल हो गया लीक !! तो अब क्या है फिल्म का नाम?