हम आपको बता देते भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी यादव Pramod Premi Yadav के आने वाली Bhojpuri Film लव ने बना दी जोड़ी Love Ne Bana Di Jodi का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है जो कि आप फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म बहुत ही जबरदस्त कांसेप्ट पर आधारित फिल्म होने वाली है और जैसा की फिल्म का टाइटल है रब ने बना दी जोड़ी तो यह फिल्म एक लव स्टोरी फिल्म होने वाली है ।
हम आपको बता दें कि इस फिल्म की प्रस्तुति रामा एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की है इसके निर्माता विजय नाच विश्वकर्मा जी हैं और इस फिल्म में निर्देशन की बागडोर संभाली है बहुत ही कुशल निर्देशक जोकि स्टाइलिश सिनेमा बनाने के लिए मशहूर बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर स्टाइलिश डायरेक्टर सचिन यादव जी है जिन्होंने इससे पहले कई सारी Bhojpuri Film का कुशल निर्देशन कर चुके हैं और अब वह पहली बार सुपरस्टार Pramod Premi Yadav के साथ उनकी फिल्म रब ने बना दी जोड़ी लेकर आ रहे हैं अब देखना यह दिलचस्प होगा कि स्टाइलिश डायरेक्टर सचिन यादव के निर्देशन में बनी यह फिल्म रब ने बना दी जोड़ी को कितना स्टाइलिश तरीके से दर्शकों के बीच पेश कर पाते हैं ।

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी यादव Pramod Premi Yadav की आने वाली फिल्म लव ने बना दी जोड़ी (Love Ne Bana Di Jodi) को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शूट किया गया है ।
रामा एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म के निर्माता विजय नाथ विश्वकर्मा जी हैं और फिल्म के निर्देशक स्टाइलिश निर्देशक सचिन यादव और उनके लेखक शशि पांडे जी है, गीतकार शेखर मधुर सुमित सिंह चंद्रवंशी संगीतकार साजन मिश्रा और ओम झा जी और इस फिल्म के डीओपी डीके शर्मा जी और प्रदीप शर्मा मारधाड़ मुकेश राठौर कोरियोग्राफर संजय कोरबा , संतोष सर्वदर्शी कार्यकारी निर्माता संतोष अभिषेक विश्वकर्मा जी हैं।

वही अगर इस फिल्म में मुख्य भूमिका की बात करें तो भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादवPramod Premi Yadav, मनीषा यादव Manishha Yadav, अयाज खान, नीरज अहिरा ,रजनीश पाठक, रजनीश सिंह व अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।