Ranbir Kapoor New Movie: TJMM Movie Review फिल्म के गाने और डायलॉग्स करेंगे इंप्रेस

Ranbir Kapoor New Movie

हम आपको बता दे की Ranbir Kapoor New Movie ‘तू झूठी मैं मक्कार’ एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज है। इस फिल्म में दर्शकों को एपिक लव स्टोरी के साथ-साथ बेहद जबरदस्त कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।

Ranbir Kapoor New Movie

फिल्म: तू झूठी मैं मक्कार

कास्ट: रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, अनुभव सिंह, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर Also Read –Ajay Devgn Upcoming Movies Bholaa के Trailer मे अजय-तब्बू की एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल

निर्देशक: लव रंजन

रिलीज डेट: 8 मार्च, 2023 Also Read –Hrithik Roshan And Saba Azad की शादी की खबरों के बीच ऋतिक रोशन ने क्लिक की सबा आजाद की फोटो

कहां देखें: थिएटर्स

Tu Jhoothi Main Makkaar Movie Review: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी मेहनत से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर ने न केवल लव रंजन के साथ पहली बार काम किया, बल्कि वह पहली बार श्रद्धा कपूर संग भी बड़े पर्दे पर नजर आए। रिलीज से पहले जहां फिल्म के गानों ने सुर्खियां बटोरी थीं तो वहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि रिलीज के बाद फिल्म भी दर्शकों का दिल जीतेगी। Also Read –Ranbir Singh Movies: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग अंतिम पड़ाव पर

किस बारे में है रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’

Ranbir Kapoor New Movie ‘तू झूठी मैं मक्कार’ मिक्की और टिन्नी की प्रेम कहानी पर आधारित है। जहां एक तरफ मिक्की (रणबीर कपूर) दिल्ली के एक बड़े बिजनेस मैन का बेटा है तो वहीं टिन्नी (Shraddha Kapoor) चार्टर्ड एकाउंट के परिवार से नाता रखती है। बिजनेस मैन के परिवार से होने के बाद भी मिक्की की रुचि बिजनेस में न होकर रिलेशनशिप तोड़ने में रहता है। यहां तक कि वह दूसरों को भी रिलेशनशिप से छुटकारा पाने में मदद करता है। इससे इतर मिक्की और टिन्नी, एक-दूजे को ही दिल दे बैठते हैं, लेकिन कुछ वक्त बाद वे रिलेशनशिप से निकलने की कोशिश करने लगते हैं। उनके इन्हीं पैतरों पर पूरी फिल्म आधारित है।Also Read –Sidharth Malhotra Kiara Advani Marriage:सिद्धार्थ-कियारा की शादी में आने वाले स्टार मेहमान और खास तैयारीया

Ranbir Kapoor New Movie

रणबीर और श्रद्धा कपूर की फिल्म में क्या है मजेदार

‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपर ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है, चाहे वह एक्टिंग हो या फिर उनके डांस मूव्स। अनुभव सिंह बस्सी की परफॉर्मेंस भी फिल्म में जबरदस्त रही। फिल्म में अनुभव और रणबीर कपूर का ब्रोमैंस देखने लायक है। वहीं Shraddha Kapoor ने पर्दे पर अपना सभी अवतार चाहे वह हॉट हो या इमोशनल, बखूबी पेश किया है। पर्दे पर दर्शकों को रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी खूब पसंद आएगी। मूवी में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर ने रणबीर के माता-पिता का रोल अदा किया है, जो कि उनपर जच रहा है। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के गाने तो पहले से ही लोगों का दिल जीत रहे हैं। वहीं डायलॉग्स पर की गई राहुल मोदी व लव रंजन की मेहनत दिखाई दे रही है। इन सबके अलावा मूवी में कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा का कैमियो भी बेहद कमाल का लगा।Also Read –Kriti Sanon Inshtagram पर तस्वीर शेयर करते ही हो गई वायरल

Ranbir Kapoor New Movie

कहां चूकी फिल्म

बता दें कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का फर्स्ट हाफ दर्शकों को थोड़ा परेशान कर सकता है। करीब तीन गानों के बाद आया इंटरवल दर्शकों को थोड़ा बोर कर सकता है। हो सकता है कि दर्शक टिन्नी और मिक्की की लव स्टोरी से भी खुद को न जोड़ पाएं। रणबीर कपूर की कॉमिक टाइमिंग फिल्म में अच्छी रही है, लेकिन हो सकता है कि कार्तिक आर्यन के फैंस को इसमें थोड़ा कमी नजर आए। फिल्म देखकर कहा जा सकता है कि इसे 15 मिनट और छोटी किया जा सकता था।Also Read –रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की अपनी क्यूट फोटो तो फैंस का धड़का दिल

क्या है ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का निष्कर्ष

रणबीर कपूर और Shraddha Kapoor की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ऐसी फिल्म है, जिसे देखने के बाद दर्शक चेहरे पर मुस्कान लेकर थिएटर से बाहर निकलेंगे। कई उतार-चढ़ाव के बाद भी यह दर्शकों को हंसा सकती है। लव रंजन की यह फिल्म खासकर युवाओं के दिल में बखूबी जगह बना सकती है। ऐसे में फिल्म को 3.5 स्टार देना बेहतर साबित होगा।Also Read –Sonakshi Sinha का फोटो शूट देख यूजर के किया रिएक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मालिक का हॉट फोटो शूट देखें तस्वीरें नम्रता मल्ला ने बिकनी पहन कर दिया सेक्सी पोज फिदा हुए फैस भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मालिक के स्माइल पर फिदा हुये फैंस रकुल प्रीत सिंह ने डीप नेक ड्रेस पहन कर दिखाई अपनी होटनेस श्रेया सरन ने डीप नेक ब्लाउज पहन कर दिखाया अपना कर्वी फिगर कल्याणी प्रियदर्शन ने साड़ी पहन कर दिया सेक्सी पोज पूजा हेगड़े ने दिया कातिलाना लुक फैस को आया पसंद श्रद्धा कपूर की स्माइल के पर फिदा हुए फैंस। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ऑरेंज कलर ड्रेस की फोटो हुई वायरल भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का स्पेशल फोटो शूट देखें तस्वीरें