बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर के निर्देशन में बन रही Rocky Aur Rani ki Prem Kahani अब अपने अंतिम पड़ाव पर है । Ranbir Singh Movies की शूटिंग कमोबेश ख़त्म हो चुकी है लेकिन एक रोमांटिक गाना है जिसको शूट किया जाना अभी बाक़ी है । और अब करण इस गाने को शूट करने की तैयारी कर चुके हैं । रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पर फ़िल्माए जाने वाले इस गाने को दस दिवसीय शेड्यूल के साथ 1 मार्च से शूट किया जाएगा । रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का ये गाना कश्मीर की हसीन वादियों में शूट होगा । शूटिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है और रणवीर और आलिया के करण इसके लिए 28 फ़रवरी को कश्मीर के लिए रवाना होंगे ।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शूट करेंगे रोमांटिक गाना
हम आपको बता दे की कश्मीर में आलिया के साथ उनकी छोटी सी बेटी राह भी जाएगी । राहा की यह पहली जर्नी होगी । इस गाने के बारें में और ज़्यादा डिटेल देते हुए करीबी सूत्र ने हमें बताया, “हर कोई कश्मीर में राहा की प्रेजेंस के लिए बहुत उत्साहित है । दूसरों की तुलना में करण बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हैं क्योंकि उन्हें राहा के साथ वक्त बिताने के लिए मुश्किल से ही समय मिलता है ।”
Ranbir Singh Movies कश्मीर में इस गाने के साथ, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग पूरी करते हुए करण अपने पसंदीदा निर्देशक यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
वही Ranbir Singh Movies रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है । इसमें रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आने वाली हैं । यह फिल्म पहले 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने हाल ही में इसे 28 जुलाई तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है । ऐसा करके, उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली मणिरत्नम की बड़ी फिल्म पोन्नियिन सेलवन: भाग 2 के साथ फिल्म के बॉक्स ऑफ़िस मुक़ाबले को टाल दिया है ।
हम आपको बता दे की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी करण के निर्देशन में बनने वाली सातवीं फीचर फिल्म है । उनकी आखिरी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी और इसमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान ने अभिनय किया था ।