हम आपको बता दें की साउथ फिल्म एचडी के बहुत ही जल्दी director एसएस राजामौली SS Rajamouli की फिल्म आर आर आर RRR को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल अवार्ड में बेस्ट डायरेक्टर का किताब मिला है यह अपने आप में बहुत ही बड़ी बात होती है कि किसी भी इंडियन सिनेमा को न्यूयॉर्क में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड से सम्मानित करना एसएस राजामौली SS Rajamouli ने पहली वार फिल्म बाहुबली बनाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी वह सिर्फ भारी-भरकम बजट और बड़ी फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं उनकी फिल्मों में प्रोडक्शन की तरफ से कोई कंप्रोमाइज नाम की चीज नहीं रहती है चाहे वह बजट हो या फिर कुछ और वह फिल्म बजट को देखकर नहीं नहीं बनाते हैं उनका ऐसा कहना है |
फिल्म की स्टोरी देखकर उस पर काम करते हैं और उनकी कोई भी फिल्म हो बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा देते हैं उन्होंने जैसे बाहुबली फिल्म बनाई थी जो की बहुत ही बड़ी फिल्म साबित हुई थी ठीक उसी तरह अब फिल्म आर आर आर को लेकर खबर का विषय बने हुए हैं या फिर लोगों को खूब पसंद आ रही है।
RRR को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी पहचान मिली
भारतीय सिनेमा के लिए वाकई एक बहुत ही बड़ी बात है और भारतीय सिनेमा के लिए यह एक स्वर्णिम पल है की इंडियन निर्देशक एसएस राजामौली SS Rajamouli के निर्देशन में बनी फिल्म आर आर आर ने एक बहुत ही बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है |
जो कि निर्देशक यस यस राजामौली ji की फिल्म आर आर आर को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने में कामयाब हुई न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल में आर आर आर RRR के लिए बेस्ट निर्देशक का अवार्ड पाकर बहुत ही गौरवाननित किया है निर्देशक राजामौली यहां पर अपनी पत्नी रामा राजामौली और बेटे यस यस कार्तिकेय के साथ यह सम्मान हासिल करने पहुंचे थे इस अवार्ड को पाकर निर्देशक राजामौली ने भारतीय सिनेमा का स्थान अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ाया है सिर्फ यही नहीं दिलचस्प बात यह है कि अवार्ड को हासिल करने मंच पर पहुंचे निर्देशक राजामौली कि यहां संनदार स्टैंडिंग ओवेशन भी मिली है।
R R R की टीम अब पहुंचेगी गोल्डन ग्लोब में
फिल्म आर आर आर RRR की स्टारकास्ट जल्द ही लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले गोल्डन ग्लोब अवार्ड में भी हिस्सा लेगी यह आयोजन 11 जनवरी को होने वाला है इस दौरान फिल्म के सुपरस्टार रामचरण अपनी पत्नी उपासना के साथ यहां पहुंचने वाले हैं वह निर्देशक एसएस राजामौली SS Rajamouli भी यहां मौजूद होंगे साथ ही फिल्म के संगीतकार एवं कीरावनी भी इस बार का हिस्सा बनेंगे गोल्डन ग्लोब अवार्ड में फिल्म आरआर को नॉमिनेशन दो मिले हैं यह फिल्म यहां बेस्ट मोशन पिक्चर non-english कैटेगरी बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग नॉन टू कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन मिला है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि गोल्डन ग्लोब में आर आर आर कितने अवार्ड हासिल कर पाती है।