बॉलीवुड की भाईजान यानी सुपरस्टार सलमान खान का बर्थडे आते ही मानो बॉलीवुड में जश्न का माहौल कैसा बनता है जैसे कि दीपावली हो और हो भी क्यों ना क्योंकि वह तो भाई जान है भाई जान के बर्थडे पार्टी किसी दीपावली से कम थोड़ी ना होगी 27 दिसंबर 1965 को इंदौर के एक छोटे से गांव में जन्म लेने के बाद से ही सलमान खान मुंबई आ गए थे और वह मॉडलिंग के जरिए फिल्मों में एंट्री किए और धीरे-धीरे बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गया जो कि आज सलमान खान बोले तो बॉलीवुड का भाई जान भाई जान का बर्थडे आते हैंबॉलीवुड हस्तियों की लाइन लग जाती है बर्थडे विश करने के लिए और हो भी क्यों ना क्योंकि भाई का बर्थडे है भाई से दुश्मनी से अच्छा दोस्ती है भाई का एक वसूल है जिससे दोस्ती करो जमके करो जिससे दुश्मनी करो जमके करो इसीलिए सब लोग भाईजान के करीब रहना चाहते हमेशा उनके दिलों पर राज करना चाहते हैं |
इन स्टार्स ने बढ़ाई पार्टी की रौनक
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने पार्टी में एंट्री करते ही भाईजान को हग किया और उन्हें बर्थडे विश करते हुए शुभकामनाएं दी शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है शाहरुख खान सलमान खान के बहुत ही करीबी उन स्टारों में से एक माने जाते हैं उन्होंने एक साथ कई सारी फिल्में की है जोकि सुपरहिट साबित हुई है।
कार्तिक आर्यन बस कुछ ही समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी भाई जान की बर्थडे पार्टी में जबरदस्त एंट्री मारी और उन्हें गले लगाकर बर्थडे विश किया और बहुत शुभकामनाएं दी कार्तिक आर्यन महज कुछ भी सालों में बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी जगह बना चुके हैं उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी है।
डबल सेलिब्रेशन
जहां एक तरफ सलमान खान का बर्थडे 27 दिसंबर को है वही आज ही के दिन सलमान खान ने अपने ब्रांड वूमेन को ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध करा कर पार्टी की रौनक और भी बढ़ा दी है और सेलिब्रेशन डबल कर दिया है अब बैंक हुमैन को आप किसी भी शॉपिंग ऐप पर से शॉपिंग कर सकते हैं या फिर आप beininghumanclothing.com पर जाकर के कोई भी प्रोडक्ट को बाय कर सकते हैं ।
सलमान खान की आने वाली फिल्में
सलमान खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें Kisi ka bhai Kisi ki Jaan, Pathan ,Tiger 3 फिल्में जो की 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है देखना यह दिलचस्प होगा कि इन सभी फिल्में का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ती है वैसे तो भाईजान की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित होती हैं इनमें कोई दो राय नहीं है।