Samar Singh और Rich Dixit स्टार भोजपुरी फिल्म ”इतिहास” का सूट स्टार्ट

भोजपुरी सिने जगत के बहुत ही चर्चित सिंगर और एक्टर जोकि भोजपुरिया दर्शकों के बीच में देसी स्टार के नाम से जाने जाते हैं उनके लगभग ज्यादातर गाने 100 मिलियन पार कर जाते हैं भोजपुरिया दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है उनके गाने और फिल्मों को उनके गाने सुनने के लिए यूपी बिहार झारखंड के लोग हमेशा बेचैन रहते हैं उनका कोई भी गाना आते ही भोजपुरिया दर्शक हाथों-हाथ ले लेते हैं और गाना यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाता है जिनको भोजपुरिया दर्शक अपना देसी स्टार मानते हैं ना कोई और नहीं मिर्ची भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर Samar Singh है |

Samar SinghSamar Singh
हम आपको बता दें कि Samar Singh की एक और फिल्म की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर में औरतों के साथ शुरू कर दी गई है जिस फिल्म का नाम “इतिहास” है। यह फिल्म संस्कार मूवीस एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है । भोजपुरी फिल्म “इतिहास” की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी हम आपको बता दें कि गोरखपुर जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कर्मभूमि है और यहां पर लगातार एक के बाद एक भोजपुरी और हिंदी फिल्मों की शूटिंग होती रहती है इतिहास फिल्म का मुहूर्त विधिवत पूजा पाठ करके गोरखपुर ग्रामीण के स्थानीय विधायक विपिन सिंह व रणविजय यादव के कर कमलो से किया गया विधायक जी ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता लवकुश यादव और निर्देशक शिवकुमार तिवारी देसी स्टार Samar Singh और रिचा दिक्षित सहित बहुत से गणमान्य व फिल्म की पूरी यूनिट मौजूद थी सभी ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए काम स्टार्ट किया।

Samar Singh
हम आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर फिल्म के निर्देशक शिवकुमार तिवारी जी ने बताया कि “इतिहास” फिल्म बेहद खास है इसको लेकर सारी तैयारियां बहुत ही जोर शोर से की गई है इस फिल्म के कहानी और गाने हमारे प्रोजेक्ट की यूएसपी रहेगी क्योंकि इसमें कई भोजपुरी के दिग्गजों मजे हुए कलाकार दर्शकों का फूल मनोरंजन करते हुए दिखेंगे आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारी फिल्म किस स्तर की होगी और वही फिल्म के निर्माता लव कुश यादव जी ने कहा कि इतिहास फिल्म को लेकर हमारी पूरी टीम बहुत ही एक्साइटिड है क्योंकि यह बहुत ही एंटरटेनिंग फिल्म बनने जा रही है जो कि हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है इस फिल्म की जर्नी बहुत ही खास होने वाले हैं उम्मीद है कि भोजपुरी में हमारा लाया हुआ प्रयास भोजपुरी सिनेमा को बेहतरीन फिल्म दे देना है और दर्शकों का स्वस्थ और कुशल मनोरंजन करना है।

Samar SinghSamar Singh
संस्कार मूवीस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रहे फिल्म इतिहास के निर्माता लवकुश यादव जी हैं वही निर्देशन की बात करें तो कुशल निर्देशक शिवकुमार तिवारी जी हैं और कथा पटकथा मनोज पांडे जी ने तैयार की है संगीतकार राजन मिश्रा और अशोकराव ji है जो अपने संगीत से दर्शकों का मनमोहन ए वाले हैं डीओपी नीतू इकबाल सिंह और डांस मास्टर कानू मुखर्जी एक्शन मास्टर दिनेश यादव और आर्ट डायरेक्टर सौरभ मिश्रा है प्रोडक्शन मैनेजर भास्कर तिवारी , कॉस्टयूम जवाहर वर्मा का है फिल्म में मुख्य भूमिका में देसी स्टार Samar Singh, रिचा दिक्षित ,काजल पांडेय, उमेश सिंह, विना पांडे ,इंद्रेश यादव, साहब लालधारी ,रिंकू आयुषी, सुरेंद्र तिवारी ,खुशी यादव , जयप्रकाश सिंह कृष्णा यादव सारथी और बाल कलाकार आरो तिवारी ,यश यादव जयप्रकाश सिंह कृष्णा यादव सारथी व अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में है।

Leave a Comment

भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मालिक का हॉट फोटो शूट देखें तस्वीरें नम्रता मल्ला ने बिकनी पहन कर दिया सेक्सी पोज फिदा हुए फैस भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मालिक के स्माइल पर फिदा हुये फैंस रकुल प्रीत सिंह ने डीप नेक ड्रेस पहन कर दिखाई अपनी होटनेस श्रेया सरन ने डीप नेक ब्लाउज पहन कर दिखाया अपना कर्वी फिगर कल्याणी प्रियदर्शन ने साड़ी पहन कर दिया सेक्सी पोज पूजा हेगड़े ने दिया कातिलाना लुक फैस को आया पसंद श्रद्धा कपूर की स्माइल के पर फिदा हुए फैंस। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ऑरेंज कलर ड्रेस की फोटो हुई वायरल भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का स्पेशल फोटो शूट देखें तस्वीरें