तमिल फिल्मों के सुपरस्टार Thalapathy Vijay Movies निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म लियो के सेट पर बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने धमाकेदार एंट्री मारी है। कश्मीर पर फिल्म स्टार का धमाकेदार वेलकम हुआ। जिसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं।
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों मास्टर और विक्रम फेम निर्देशक लोकेश कनगराज की अगली फिल्म में बिजी हैं। इस फिल्म का नाम लियो है। जिसकी शूटिंग इन दिनों कश्मीर में चल रही है। मास्टर और विक्रम के बाद लोकेश कनगराज की ये फिल्म भी एक पैन इंडिया रिलीज ही होगी। जिसके लिए मुख्य विलेन के रोल में मेकर्स ने बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को साइन किया है। केजीएफ 2 के बाद अधीरा के बाद एक बार फिर संजय दत्त का ऑन स्क्रीन खूंखार रूप दिखेगा। संजय दत्त और थलापति विजय के बीच फिल्म में धमाकेदार टक्कर देखने को मिलेगी। इस टफ किरदार के लिए संजय दत्त काफी दिनों से जमकर वर्कआउट कर रहे थे। जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
अब संजय दत्त बैडी के इस किरदार के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। फिल्म स्टार ने निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म लियो के सेट को आज ज्वाइन कर लिया है। जहां बॉलीवुड स्टार का ग्रैंड वेलकम हुआ। इसकी जानकारी निर्माताओं ने खुद एक वीडियो जारी करके दी है। वीडियो में संजय दत्त सेट पर पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों से प्यार भरा वेलकम पाते दिखे। यहां देखें सामने आया ये वीडियो।
अधीरा के बाद फिर दिखेगा संजय दत्त का खूंखार अवतार
ये पहली दफा नहीं है जब संजय दत्त विलेन के रोल में दिखेंगे। इससे पहली भी फिल्म स्टार संजय दत्त ने खलनायक से लेकर अग्निपथ तक, कई फिल्मों में अपने खूंखार विलेन के किरदार से लोगों को हिला डाला था। बीती दफा फिल्म स्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 में अधीरा के किरदार में दिखे थे। जिसमें फैंस ने उन्हें बहुत पसंद किया। अब संजय दत्त निर्देशक लोकेश कनगराज की इस फिल्म में भी एक खलनायक के अवतार में दिखेंगे। इस फिल्म में उनकी टक्कर थलापति विजय के साथ होनी है। बता दें कि इस फिल्म में थलापति विजय और संजय दत्त के साथ ही लीड रोल में अदाकार तृषा कृष्णन दिखेंगी।